Class 10 Chapter 1 Kabir ki Saakhi कक्षा 10 पाठ 1 साखी MCQ ....
Question 1.
बिरह भुवंगम तन बसै मन्त्र न लागे कोय | का भाव स्पष्ट कीजिये |
(a) जब शरीर में किसी से बिछुरने का दुःख हो तो कोई दवा या मन्त्र काम नहीं करता
(b) मन्त्र जपने से सेहत अच्छी होती है
(c) जब दुःख हो तो मन्त्र काम करते हैं
(d) कोई नहीं
Answer: (a) जब शरीर में किसी से बिछुरने का दुःख हो तो कोई दवा या मन्त्र काम नहीं करता
Question 2.
कबीर के अनुसार कौन ज्ञानी नहीं बन पाया ?
(a) मोती पुस्तके पढ़ने वाला
(b) मोटी पुस्तके पढ़ने वाला
(c) दूसरों को ज्ञान देने वाला
(d) अज्ञानी
Answer: (b) मोटी पुस्तके पढ़ने वाला
Question 3.
दीपक दिखाई देने से अँधेरा कैसे मिट जाता है ?
(a) कोई भी नहीं
(b) बादल दूर होते हैं
(c) अहंकार रुपी माया दूर होती है जब ज्ञान रुपी दीपक दिखाई देता है
(d) माया दूर होती है जब ज्ञान रुपी दीपक दिखाई देता है
Answer: (c) अहंकार रुपी माया दूर होती है जब ज्ञान रुपी दीपक दिखाई देता है
Question 4.
कबीर के अनुसार सुखी कौन है ?
(a) सांसारिक लोग जो सोते और खाते हैं
(b) आध्यात्मिक लोग
(c) लालची लोग
(d) सांसारिक लोग जो खाते हैं
Answer: (a) सांसारिक लोग जो सोते और खाते हैं
Question 5.
अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर ने क्या सुझाव दिया है ?
(a) निंदक को नमस्ते करने को कहा है
(b) निंदक से दूर रहने को कहा है
(c) निंदक पास रखने को कहा है
(d) निंदा पास रखने को कहा है
Answer: (c) निंदक पास रखने को कहा है
Question 6.
कबीर का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
(a) १३९८ में काशी में
(b) १३२१ में बोधगया में
(c) १३५४ में उत्तराखंड में
(d) १३९५ में काशी में
Answer: (a) १३९८ में काशी में
Question 7.
दोहा छंद के क्या लक्षण हैं ?
(a) १३ और ११ के विश्राम से २४ मात्रा
(b) १२ और ११ के विश्राम से २४ मात्रा
(c) १२ और ११ के विश्राम से २८ मात्रा
(d) १३ और ११7के विश्राम से २४ मात्रा
Answer: (d) १३ और ११7के विश्राम से २४ मात्रा
Question 8.
कबीर की साखियों में किन भाषाओं का स्पष्ट प्रभाव दिखाई देता है ?
(a) अवधी
(b) राजस्थानी
(c) भोजपुरी और पंजाबी
(d) सभी
Answer: (d) सभी
Question 9.
साक्ष्य का क्या अर्थ है ?
(a) प्रत्यक्ष ज्ञान
(b) साक्ष्य ज्ञान
(c) सांसारिक ज्ञान
(d) मायावी ज्ञान की
Answer: (a) प्रत्यक्ष ज्ञान
Question 10.
साखी शब्द किसका तद्भव रूप है ?
(a) साक्षी
(b) साखी
(c) सखि
(d) साक्ष्य
Answer: (b) साखी
Question 11.
कवि कैसा प्रकाश फैलाना चाहते हैं?
(a) ज्ञान का
(b) घृणा का
(c) दिये का
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) ज्ञान का
Question 12.
‘पोथी पढ़ि-पढ़ि’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) उपमा
Answer: (a) अनुप्रास
Question 13.
‘अषिर’ का क्या अर्थ है?
(a) शब्द
(b) पंक्ति
(c) पुस्तक
(d) अक्षर
Answer: (d) अक्षर
Question 14.
राम और कस्तूरी में क्या समानता है?
(a) दोनों तरल पदार्थ हैं।
(b) दोनों सुगंधित हैं।
(c) दोनों वन में रहते हैं।
(d) दोनों भीतर स्थित हैं।
Answer: (d) दोनों भीतर स्थित हैं।
Question 15.
कुंडलि का अर्थ है
(a) नाभि
(b) छंद
(c) मृग
(d) मन
Answer: (a) नाभि
Question 16.
बिरही मनुष्य की स्थिति कैसी होती है?
(a) वह बहुत खुश रहता है
(b) वह रोता रहता है
(c) उस पर कोई उपाय असर नहीं करता
(d) वह पागलों जैसा हो जाता है
Answer: (d) वह पागलों जैसा हो जाता है
Question 17.
“जिवै तो बौरा होइ’ का आशय है
(a) जीवन नहीं रहता।
(b) जीवित रहता है तो पागल जैसा हो जाता है
(c) जीवित रहने पर सुखी नहीं रहता
(d) मर जाता है
Answer: (b) जीवित रहता है तो पागल जैसा हो जाता है
Question 18.
‘सुखिया सब संसार है’ में कौन-सा अलंकार है
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) रूपक
Answer: (a) अनुप्रास
Question 19.
सारे संसार के सुखी होने का क्या कारण है?
(a) सारा संसार वास्तविक आनंद लूट रहा है
(b) सारा संसार खाने-पीने और सोने में मस्त है
(c) सारा संसार प्रभु के प्रति सजग है
(d) क्योंकि सभी सांसारिक सुखों को अंतिम सत्य मानते हैं
Answer: (d) क्योंकि सभी सांसारिक सुखों को अंतिम सत्य मानते हैं
Question 20.
‘मन का आपा खोने’ का क्या तात्पर्य है?
(a) मन का खो जाना
(b) अपने आप में खोना
(c) अहंकार को त्यागना
(d) अहंकार को अपनाना
Answer: (c) अहंकार को त्यागना
Question 21.
मीठी वाणी का औरों पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) दूसरे क्रोधित हो जाते हैं
(b) दूसरे सुख और संतोष का अनुभव करते हैं
(c) दूसरे मीठी वाणी सुनकर दुखी हो जाते हैं
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: (b) दूसरे सुख और संतोष का अनुभव करते हैं
Q22- मीठी वाणी बोलने से औरों को सुख और अपने तन को शीतलता कैसे प्राप्त होती है? A) अहंकार रहित मीठे बोल सबके ह्रदय को छूते हैं
|
Q23- साखी शब्द किसका तद्भव रूप है ? A) साक्षी
|
Q24- सखी शब्द किस से बना है ? A) साक्षी Correct Answer:A |
Q25- साक्ष्य का क्या अर्थ है ? A) प्रत्यक्ष ज्ञान
|
Q26- संत समाज में किस ज्ञान की महत्ता है ? A) अनुभव ज्ञान की
|
Q27- कबीर की साखियों में किन भाषाओं का स्पष्ट प्रभाव दिखाई देता है ? A) अवधी
|
Q28- साखी क्या है ? A) दोहा छंद
|
Q29- दोहा छंद के क्या लक्षण हैं ? A) १३ और ११ के विश्राम से २४ मात्रा
|
Q30- गुरु शिष्य को तत्त्व ज्ञान की शिक्षा कैसे देता है ? A) सत्य की साक्षी देता हुआ |
Q31- कबीर का जन्म कब और कहाँ हुआ ? A) १३९८ में काशी में
|
Q32- कबीर के गुरु कौन थे ? A) स्वामी चरितानन्द
|
Q33- अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर ने क्या सुझाव दिया है ? A) निंदक को नमस्ते करने को कहा है
|
Q34- मिट्टी शब्द का अर्थ बताएं | A) मिटना
|
Q35- कबीर के अनुसार सुखी कौन है ? A) सांसारिक लोग जो सोते और खाते हैं
|
Q36- कबीर के अनुसार दुखी कौन है ? A) आध्यात्मिक लोग
|
Q37- दीपक दिखाई देने से अँधेरा कैसे मिट जाता है ? A) कोई भी नहीं
|
Q38- ईशवर कण कण में व्याप्त है , पर हम उसे देख क्यों नहीं पाते ? A) मन में छुपे अहंकार के कारण
|
Q39- कबीर के अनुसार कौन ज्ञानी नहीं बन पाया ? A) मोती पुस्तके पढ़ने वाला
|
Q40- कबीर की साखियों का मुख्य उद्देश्य क्या है ? A) जीवन जीने के सही ढंग का ज्ञान देना
|
Q41- बिरह भुवंगम तन बसै मन्त्र न लागे कोय | का भाव स्पष्ट कीजिये | A) जब शरीर में किसी से बिछुरने का दुःख हो तो कोई दवा या मन्त्र काम नहीं करता |
1 Comments
👍
ReplyDeletePlease do not enter unnecessary comments in the comment box.